देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को 246 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8254 हो गई है। अब तक 5233 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 2885 है तथा अब तक 98 लोगों ने मौत हो चुकी है।
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मामले उत्तरकाशी में सामने आए हैं रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में दो बागेश्वर में एक चमोली में तीन देहरादून में 47 हरिद्वार में भी नैनीताल में 50 पौड़ी में 9 रुद्रप्रयाग में छह टिहरी में पांच उधम सिंह नगर में 36 तथा उत्तरकाशी में 66 मामले सामने आए हैं।