31 Jul 2025, Thu

देहरादून।  उत्तराखंड में पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, पहाड़ की जीवन रेखा माने जाने वाली सड़कें भी कई जगह बंद हो गई है। प्रदेश में लगभग 250 ऐसी सड़कें हैं जो बारिश के कारण बंद हो गई है जिसके कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में कुल बंद सड़कों की संख्या 315 पहुंच गई। हालांकि विभाग की ओर से देर सांय तक 65 सड़कों को खोल दिया गया जिसके बाद अब बंद सड़कों की संख्या 250 रह गई है। जिनमें नेशनल हाईवे एक, राज्यमार्ग 20 बंद हैं। लोनिवि की राज्य में कुल 126 सड़कें बंद हैं जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 124 सड़कें बंद चल रही हैं।

लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि सोमवार देर सांय तक राज्य में कुल 250 सड़कें बंद थी और इन्हें खोलने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के काम में 374 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *