देहरादून। उत्तराखंड में 9 अगस्त तक मौसम विभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश तथा आकाशीय बिजली की गर्जना की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने सात को भी पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार, आकाशीय बिजली गिरने मध्यम बारिश की संभावना है। आठ को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है। नौ को भी इन्हीं जिलों में भारी बारिश के साथ तीव्र बौछार होने के चलते येलो अलर्ट रहेगा।

मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, इसके बाद भी मौसम की स्थिति में विशेष बदलाव नजर नहीं आ रहा। वहीं दून में दिन भर मौसम शुष्क रहा। सुबह हल्की बारिश हुई। हालांकि रात में बारिश जोरों पर रही। पिछले 24 घंटों में दून में 59 एमएम बारिश दर्ज की गई। दून में 11 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार को दून में अधिकतम तापमान 29.2 रहा। जो सामान्य से एक डिग्री कम व न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य रहा।