देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को मिले 376 नये मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58 हजार पार हो गया है। पिछलेे 24 घंटे में 03 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 9527 सैंपल जांच में निगेटिव मिले हैं। आज मिले कोरोना मरीजों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 58024 हो गई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 50982 है तथा वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 5728 है। आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 128 कोरोना पाॅजिटिव मामले आये है। पौड़ी में 42, नैनीताल में 34, टिहरी में 31, चमोली में 29, हरिद्वार में 28, ऊधमसिंह नगर में 22, चंपावत में 16, उत्तरकाशी में 13, बागेश्वर में 11, रुद्रप्रयाग में 10, पिथौरागढ़ में आठ और अल्मोड़ा जिले में चार कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। प्रदेश में 24 घंटे में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक मरीज ने दम तोड़ा है। कुल मरने वालों की संख्या 927 हो गई है।