27 Oct 2025, Mon

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के छह नये मामले आज सामने आए, सभी जमाती

देहरादून।  उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित के 6 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच मामले देहरादून जिले के और एक उधम सिंह नगर जिले में पाया गया। कोरोना के 6 पॉजिटिव पाये जाने के बाद राज्य में कोरोना  संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है लोगों की संख्या हो गई है जो कि चिंताजनक स्थिति है। उत्तराखंड में शुक्रवार को छह और लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें पांच देहरादून और एक बाजपुर से है। ये सभी लोग दिल्ली व अन्य शहरों से जमात में शामिल होकर उत्तराखंड लौटे थे।

डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती का कहना है कि आज प्राप्त हुई 92 सेंपल की जांच रिपोर्ट में छह पॉजिटिव मिले हैं। सभी जमातियों को पूरी एहितयात के साथ आइसोलशन में रखा गया है। बता दें कि गुरुवार को भी तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दो दिन के अंदर नौ मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक प्रदेश में दो मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। वहीं, अभी तक 825 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें 671 नेगेटिव पाए गए हैं। प्रदेशभर में करीब 152 लोग आइसोलेशन में रखे गए हैं।

उत्तराखंड में बढ़ा संक्रमण का खतरा, आने वाले 15 दिन चुनौती भरे, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

देहरादून। कोरोना वायरस को स्थानीय स्तर (लोकल ट्रांसमिशन) पर फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती है। क्योंकि तब्लीगी जमात से लौटे जमातियों और उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *