देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है बुधवार को प्रदेश में 4402 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं इस दौरान छह संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। बीते 24 घंटे में 1956 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 343753 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है।
प्रदेश में वर्तमान में 22962 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 11.85 प्रतिशत पहुंच गई है।जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 90 प्रतिशत से नीचे आ गई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 82 हजार को पार कर गई है।
बुधवार को राज्य की विभिन्न लैब से 37 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई और 33 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 1678 नए मरीज मिले। विधानसभा चुनाव ड्यूटी में पिछले तीन दिन पूर्व बागेश्वर में आए आइटीबीपी के 35 जवान संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चम्पावत में 75, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, पौड़ी में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 126, यूएस नगर में 376 और उत्तरकाशी में 38 नए मरीज मिले हैं। राज्य भर में बुधवार को छह संक्रमितों की मौत हुई। इससे मरने वालों का आंकड़ा 7456 हो गया है। बुधवार को भी देहरादून में पांच जबकि हरिद्वार के एक मरीज की मौत हुई है।