6 Jul 2025, Sun

उत्तराखंड में कोरोना के 2081 नए मरीज मिले, कोविड प्रतिबंध 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के ग्राफ में उतार चढ़ाव जारी है।  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते लगाए गए कोविड प्रतिबंध को सरकार ने हाल ही में 11 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, इस बार कोविड प्रतिबंध में काफी राहत भी दी गई है, जबकि कुछ प्रतिबंध बढ़ाए भी गए हैं।

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 2081 नए मरीज मिले और 10 की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 80 हजार को पार करते हुए 80 हजार 222 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 156 हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग  के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली में 106, चम्पावत में 26, देहरादून में 761, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, पौड़ी में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, यूएस नगर में 119 और उत्तरकाशी जिले में 14 नए मरीज मिले हैं।

 बुधवार को देहरादून में छह, हरिद्वार में दो, नैनीताल में एक और उत्तरकाशी जिले में भी एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में 3295 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हुए जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 560 हो गई है। बुधवार को 27 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई और 27 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 7.56 जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 64 प्रतिशत हो गई है।

उत्तराखंड में पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से अधिक रही है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 जनवरी से 30 जनवरी के दौरान एक सप्ताह में नैनीताल में सबसे अधिक 23 प्रतिशत से अधिक की संक्रमण दर रही। रुद्रप्रयाग में 20, उत्तरकाशी में 15, पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी में 13 प्रतिशत की संक्रमण की दर रही है। पिछले सप्ताह राज्य में सबसे कम संक्रमण की दर हरिद्वार पांच प्रतिशत के करीब रही। जबकि देहरादून में 10 प्रतिशत के करीब संक्रमण दर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *