देहरादून । उत्तराखंड में पिछले 36 दिन में कोविड़ के 30074 मरीज मिल हैं , जिसके बाद प्रदेश में अब कोरोना के 56070 मरीज हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 48798 मरीजों को स्वस्थ चुके हैं । अभी भी 6145 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं । पिछले 24 घण्टे में 429 नए कोविड़ पॉजिटिव मरीज मील हैं , तो 827 मरीजों को स्वस्थ हुए हैं। आज 14 संक्रमितों की मौत से, प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 796 हो गयी है । इसी दौरान 10428 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, जबकि 11937 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य की कोविड़ लैब्स से अभी भी 15872 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है । आज सबसे अधिक 157 मरीज राजधानी देहरादून जनपद से मिले हैं । इसी तरह हरिद्वार से 55, नैनीताल से 42, उधम सिंह नगर से 40, पिथौरागढ़ से 24, चंपावत – पौड़ी गढ़वाल से 22-22, अल्मोड़ा से 17, उत्तरकाशी से 14, चमोली – रुद्रप्रयाग 12-12, बागेश्वर 9 और टिहरी गढ़वाल से 3 नए कोविड़ मरीज मिले हैं ।