देहरादून/हरिद्वार। आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक एवं पूर्व डीएफओ किशन चंद के आवास पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। उत्तराखंड में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की। हरिद्वार स्थित नंद विहार कॉलोनी में पूर्व डीएफओ किशन चंद के घर से 32.1 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है। किशन चंद ने एक जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2017 तक की अवधि में चल और अचल संपत्तियों के अधिग्रहण/खरीद के साथ-साथ अन्य कार्यों पर 41.9 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की, जबकि इस अवधि में चंद की आय 9.8 करोड़ रुपये थी। ईडी को जांच में किशन चंद के पास 32.1 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है।
वहीं आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर छापेमारी के दौरान नकदी मिली है, जिससे गिनने के लिए ईडी ने मशीन भी मंगवाई। आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर यौन शोषण मामले में पहले से मुकदमा भी दर्ज है।