सोनितपुर। असम के सोनितपुर में तेज भूकंप के झटकेेेे महसूस कि किये गये, जिससे धरती हिल गयी, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई।  बुधवार सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, अभी तक किसी तरह के जानमाल केे नुकसान की खबर नहीं मिली है।

 जानकारी के मुताबिक, असम में आधे घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। इनमें सबसे पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप था। इसके बाद 7 बजकर 58 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और इसके बाद 8 बजकर 1 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया।