1 Jul 2025, Tue

अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला

नई दिल्ली (हि.स.) । फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली  के नाम पर रखने का फैसला किया है।

डीडीसीए के सचिव विनोद तिहारा ने बताया कि कोटला का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम किया जाएगा। अरुण जेटली स्टेडियम के रूप में कोटला का नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में होगा, जहां एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा।

वहीं, डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ‘वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया।’

नामकरण समारोह का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा। समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरन रिजिजू भी हिस्सा लेंगे। 12 सितम्बर को ही स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा, जिसकी पूर्व में घोषणा की गई थी। अरुण जेटली को स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है।

बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को 66 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनको बीते 9 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। उस समय उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। कुछ साल पहले ही उनकी बैरियाट्रिक सर्जरी की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *