-मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
नई दिल्ली (हि.स.)। अयोध्या मामले पर सुनवाई के दौरान रिटायर्ड जस्टिस एफएमआई कलीफुल्ला की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें एक हिंदू और एक मुस्लिम पक्षकार की तरफ से मध्यस्थता प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। जस्टिस कलीफुल्ला ने चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय बेंच से इस मामले में दिशानिर्देश जारी करने की मांग की।
मध्यस्थता पैनल ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ा ने उनसे लिखित में ये मांग की है कि मध्यस्थता फिर से शुरू की जाए।
उल्लेखनीय है कि मध्यस्थ्ता पैनल पिछले दो अगस्त को इस मामले पर मध्यस्थता प्रक्रिया असफल होने पर सुप्रीम कोर्ट ने छह अगस्त से इस मामले पर रोजाना सुनवाई करने का आदेश दिया था। मध्यस्थता कमेटी ने पिछले एक अगस्त को अपनी फाइनल रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी, जिसमें मध्यस्थता असफल रहने का जिक्र किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार