देहरादून। आयुष्मान योजना में मरीजों को किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा सोमवार से मिलना शुरू होगी। स्टेट हेल्थ एजेंसी ने इस संदर्भ में योजना से जुड़े सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश दे दिए हैं। नेशनल हेल्थ एजेंसी ने आयुष्मान योजना के तहत किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा भी शुरू करने का निर्णय लिया था। पहले यह सुविधा एक नवम्बर से शुरू होनी थी। लेकिन पैकेज के रेट से लेकर स्टेट हेल्थ एजेंसी के पोर्टल के अपडेट न होने की वजह से एक नवम्बर से मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाई थी। लेकिन अब स्टेट हेल्थ एजेंसी की तैयारी पूरी हो गई है और 15 नवम्बर यानी सोमवार से यह सुविधा मिलना शुरू होगी। स्टेट हेल्थ एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अपर सचिव स्वास्थ्य अरुणेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी सूचिबद्ध अस्पतालों को योजना के पैकेज के बारे में जानकारी दे दी गई है।
साथ ही पोर्टल को भी अपडेट किया गया है। इस सुविधा वाले सभी अस्पतालों को सोमवार से इलाज शुरू करने को कहा गया है। राज्य में बड़ी संख्या में किडनी के मरीज हैं और इनमें से अब कई लोग प्रत्यारोपण करा सकेंगे।लेकिन पैकेज के रेट से लेकर स्टेट हेल्थ एजेंसी के पोर्टल के अपडेट न होने की वजह से एक नवम्बर से मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पाई थी। लेकिन अब स्टेट हेल्थ एजेंसी की तैयारी पूरी हो गई है और 15 नवम्बर यानी सोमवार से यह सुविधा मिलना शुरू होगी।