18 Oct 2025, Sat

अपर मेलाधिकारी कुम्भ ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

-पुल की कार्य गति धीमी होने पर सम्बन्धित सहायक अभियंता को दी चेतावनी
हरिद्वार। अपर मेलाधिकारी कुम्भ डॉ ललित नारायण मिश्र द्वारा पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये जा रहे 04 पुलों का निरीक्षण किया गया । बस्तीराम पाठशाला के निकट बन रहे पुल के आयरन  सैम्पल वेरिटास कम्पनी को लेने को कहा। श्मशान घाट के बगल बन रहे पुल की कार्य गति धीमी होने पर सम्बन्धित सहायक अभियंता को चेतावनी दी गई।
 विश्व कल्याण आश्रम के पास बन रहे पुल के कार्य पर गति ठीक पाई गई किन्तु लैब जल्द से जल्द स्थापित करने को कहा गया। सहायक अभियंता  संजीव सैनी ने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र लैब बन जाएगी तथा कार्य की गुणवत्ता से समझौता नही किया जाएगा। मातृ सदन के पास बन रहे पुल पर साइट का काम होता पाया गया वेल फाउंडेशन के काम अंतिम चरण में है। वहां पर काम का बोर्ड न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। वहां पर श्रमिकों के टूटे हेलमेट पर साइट इंजीनियर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई गई तथा श्रमिकों के वेलफेयर को भी मानक के अनुसार सुनिश्चित करने को कहा गया। निरीक्षण के समय मेला तकनीकी सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती ने भी तकनीकी निर्देश निर्गत किये। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अनिता भण्डारी व पुरोहित सहित ऐजेंसी के ठेकेदार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *