पिथौरागढ । अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ के हिंदी विभाग में आज भाषण, काव्य पाठ,कथा वाचन, सुलेखांकन तथा पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया।

मातृभाषा भाषण व काव्य पाठ में दिया जोशी प्रथम, संगीता कठायत द्वितीय और गौरव सिंह तृतीय स्थान पर रहे। वहीं सुलेखांकन में कंचन जोशी प्रथम स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में हिमानी पाठक प्रथम स्थान पर रही ।

डॉ. बसुन्धरा उपाध्याय ने विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया और उनके मातृभाषा की प्रति लगाव और रुचि की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर डॉ बसुन्धरा उपाध्याय ने छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस और तमाम भारतीय मातृभाषाओं से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराते हुए कहा कि मातृभाषा हमारी धरोहर है उसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें।

डॉ. जगत सिंह कठायत ने भी अपने विचारों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। छात्रा दिया जोशी ने मातृभाषा अत्याधुनिक होती युवा पीढ़ी में हिंदी प्रेम बढ़ाए जाने पर बल दिया, वहीं संगीता कठायत ने मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।

छात्र गौरव ने मातृभाषा और कुमायूंनी का सुप्रसिद्ध लोक गीत बेडु पाको बारहमास ‘ गाकर कार्यक्रम को संगीतमय बनाया। पूर्व छात्रा काजल ने कुमाऊनी में अपना वक्तव्य रखा। छात्रा नेहा टम्टा ने अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी तैयार की। कार्यक्रम का संचालन इंद्रा मौर्या ने किया।