18 Oct 2025, Sat

सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती : प्रियंका

नई दिल्ली (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है।

प्रियंका का यह ट्वीट मीडिया में छपी एक खबर के बाद आया, जिसमें कहा गया है कि महिन्द्रा कंपनी भी बिक्री में आई कमी के चलते अपने प्लांट को 17 दिनों के लिए बंद रखेगी।

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, “भाजपा सरकार से बस इतना ही कहना है कि आप जो इधर-उधर की बात करके कारवाँ लुट जाने देने की जिम्मेदारी से बचना चाहते हो, यह मुश्किल होगा। लोग देख रहे हैं। एक और कम्पनी पर पड़ी मंदी की मार और लोग होंगे बेरोजगार।”

उधर, आरबीआई गवर्नर का हाल का बयान कि सकल घरेलू उत्पाद के पांच प्रतिशत से भी कम रहना, हैरान करने वाला है। इस पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “क्या अब भी वर्तमान गवर्नर को आरबीआई के पूर्व गवर्नरों की भांति सच बोलने के अपराध की सजा मिलेगी? हालात खराब हैं, लेकिन सरकार हेडलाइन मैनेजमेंट की उस्ताद है लेकिन देर-सबेर सच बाहर निकल ही आता है।”

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *