देहरादून। उत्तराखंड आवास विकास परिषद की प्रापर्टी की देखरेख, संबंधित जिला विकास प्राधिकरण के वीसी करेंगे। शुक्रवार को आवास विभाग की समीक्षा बैठक में सचिव आवास नितेश झा ने संबंधित निर्देश दिए। झा ने सभी उपाध्यक्षों को गैर आवासीय अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पार्किंग निर्माण, उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के तहत कियोस्क स्थापित किए जाने के लिए भूमि चयन जैसी परियोजनाओं पर भी तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्हेांने पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं क काम में भी तेजी जाने को कहा।