23 Aug 2025, Sat

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश बने प्रदेश के नए मुख्य सचिव

देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं मुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश प्रदेश के 16वें मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं। श्री ओमप्रकाश 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है और मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के करीबी माने जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में इसकी अटकलें लगायी जा रही थी कि प्रदेश के नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश को बनाया जायेगा। गुरूवार को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि वर्तमान में मुख्य सचिव पद पर तैनात उत्पल कुमार सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। कार्मिक विभाग के आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार को वे कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।

प्रदेश में लंबे समय से मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति को लेकर कयासों का दौर चल रहा था। प्रदेश की अपर मुख्य सचिव एवं इस पद की एक प्रमुख दावेदार राधा रतूड़ी ने गुरुवार को अगले मुख्य सचिव के रूप में 1987 बैच के आईएएस और मौजूदा वरिष्ठतम अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। वे कल 31 जुलाई को मौजूदा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर अपना नया पदभार ग्रहण कर सकते हैं। मौजूदा समय में ओम प्रकाश अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा, खनन समेत कई विभागों के सचिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *