16 Sep 2025, Tue

लाखों की ज्वैलरी व नगदी पर हाथ साफ

किच्छा। गृहस्वामी फौजी व किराएदार की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की ज्वैलरी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर में चोरी होने की सूचना से गृहस्वामी व किराएदार के होश उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। स्थानीय लोगों व गृहस्वामी ने पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार लालपुर के केवीपुरम कॉलोनी में फौज में तैनात रविंद्र कुमार का मकान है। वर्तमान में रविंद्र कुमार की तैनाती बरेली में है और कॉलोनी स्थित मकान में उसकी पत्नी माया देवी अपने बच्चों के साथ रहती हैं। मकान के एक हिस्से में ट्रांसपोर्टर रंजीत कुमार अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। गृहस्वामिनी माया देवी के अनुसार छठ पर्व के चलते वह अपने बच्चों के साथ बरेली में त्यौहार मनाने गई थी। जबकि किराएदार ट्रांसपोर्टर रंजीत कुमार भी परिवार के सदस्यों के साथ त्यौहार मनाने के लिए बिहार गए थे। आज सुबह पड़ोसियों ने फौजी रविंद्र कुमार के मकान का ताला टूटा देखा और फोन पर फौजी रविंद्र कुमार को घटना की जानकारी दी। घर का ताला टूटा होने की सूचना पर गृहस्वामिनी माया देवी बरेली से लालपुर पहुंची और उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी हुई। चोरों ने ट्रांसपोर्टर रंजीत कुमार के घर में रखी अलमारी, तिजोरी सहित कमरों के ताले तोड़कर कीमती सामान चुरा लिया। रंजीत कुमार के अनुसार चोरों ने अलमारी व तिजोरी में रखी सोने की चार अंगूठी, सोने के चार कंगन, सोने का एक हार, चांदी की दो पायल, चांदी के सिक्के, सोने का मंगलसूत्र व 20 हजार की नगदी सहित एक एलइडी टीवी, इनवर्टर, सिलाई मशीन सहित अन्य घरेलू सामान चुरा लिया। जबकि चोरों ने फौजी रविंद्र कुमार वहां से सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की नथ, सोने का एक मांग टीका, सोने की तीन जोड़ी कान की बाली, पांच हजार की नगदी सहित अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली व लालपुर चैकी पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए परिजनों से चोरी हुए माल के बारे में जानकारी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *