1 Jul 2025, Tue

रिलायंस ने लॉन्‍च किया जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस, 699 रुपये से शुरू है प्‍लान

नई दिल्‍ली (हि.स.)। रिलायंस ने जियो फाइबर सर्विस गुरुवार को लॉन्‍च कर दी। जियो फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन लेने के लिए आपको पहले रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। जियो की इस सर्विस को देश के 1600 शहरो में लॉन्च किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अभी भारत में औसत फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड सर्विस 25 एमबीपीएस है। अमेरिका जैसे देश में जहां की अर्थव्‍यवस्‍था बहुत विकसित है, वहां भी यह 90 एमबीपीएस है। लेकिन जियो फाइबर सौ फीसदी फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है जो 100  एमबीपीएस से शुरू होकर 1 जीबीपीएस तक जाएगी।
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस लेने वाले ग्राहकों के लिए वेलकम ऑफर के तहत कई फ्रीबीज देने का ऐलान किया है। जियो फाइबर सर्विस के तहत ग्राहकों को सबसे कम 699 रुपये का प्लान मिलेगा। सबसे ज्‍यादा 8,499 रुपये का प्लान है। जियो के 699 रुपये के प्लान में 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इसमें 100 जीबी डेटा के साथ 5 जीबी अतिरिक्त डेटा भी ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा देशभर में कहीं भी फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।
हिन्‍दुस्‍थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *