30 Jun 2025, Mon

भगवान ने यदि मुझे ताकत दी तो मैं अपने घर के मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति भी लगाऊंगाः जोशी

देहरादून। उत्तराखंड में मोदी आरती का जाप करने पर विपक्ष के निशाने पर आए भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कहा कि भगवान ने यदि मुझे ताकत दी तो मैं अपने घर के मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी की मूर्ति भी लगाऊंगा। जिस तरह मैं भगवान की पूजा करता हूं वैसे ही उनकी पूजा करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे घर में 1999 से नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, जिसकी मैं पूजा करता हूं। विपक्ष की आलोचनाओं पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास अब कुछ बचा नहीं है। मैंने उन्हें कुछ दिनों के लिए काम दे दिया है।
जोशी मोदी आरती को लेकर विवाद में हैं। उनकी विधानसभा मसूरी में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी आरती का विमोचन हुआ। जिसमें उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत व जोशी ने अन्य मोदी भक्तों के साथ मोदी आरती का पाठ किया। इसे लेकर विपक्ष जोशी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री की आलोचना कर रहा है।
भाजपा और भाजपा नेताओं पर आरोप है कि वे मोदी की तुलना भगवान हनुमान से करके लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस पर विधायक जोशी का कहना है कि किसी व्यक्ति की पूजा या प्रशस्ति नितांत निजी मामला है। मुझे सोशल मीडिया पर ये पंक्तियां भेजी गई थी। मुझे पसंद आई। कुछ और पंक्तियां मेरे पास आई हैं। मैं उनका भी विमोचन करूंगा। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे कई उदाहरण हैं जहां राजनेताओं की मूर्ति लगाने और उनका प्रशस्ति गान हुआ। मोदी तो देश के प्रधानमंत्री हैं। यदि कोई कार्यकर्ता उनकी प्रशंसा में कुछ पंक्तियां लिखता है तो इससे कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी से तुलना विरोधी कर रहे हैं। वरना जो रचना पढ़ी गई, उसमें सभी बातें सच हैं। कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है। वहीं, प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशस्ति में एक महिला प्रशंसक की पंक्तियों को लेकर कांग्रेस तिल का ताड़ बना रही है। उन्होंने कहा कि यह न तो भाजपा संगठन और ना ही सरकार का कोई आधिकारिक दस्तावेज है। भाजपा ने स्पष्ट किया कि व्यक्ति पूजा और व्यक्ति विशेष की प्रशस्ति पार्टी की कार्य संस्कृति नहीं है। भाजपा विचार, नीति व सिद्धांतों पर आधारित पार्टी है। जबकि कांग्रेस में शाही परिवार की चाटुकारिता ही उसके नीति व सिद्धांत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व के सर्वाधिक चर्चित और लोकप्रिय राजनेताओं में से एक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *