देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष पद पर हुए कांटे के मुकाबले में इंद्रेश कोहली पांच वोट से जीते
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब के देवेंद्र सती अध्यक्ष और संजीव कंडवाल महामंत्री निर्विरोध निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में कांटे के मुकाबले में इंद्रेश कोहली पांच वोट से विजयी रहे। इसके अलावा नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी रविवार को वोटिंग हुई। जिसके लिए दस प्रत्याशी मैदान में थे।
रविवार को प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष और नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव अधिकारी भूपत सिंह बिष्ट, सहायक चुनाव अधिकारी कुंवर राज अस्थाना और ओपी बेंजवाल की निगरानी में मतदान हुआ। कुल 260 मतदाताओं में से 226 ने मताधिकार का प्रयोग किया। कोषाध्यक्ष पद हुए कांटे के मुकाबले में इंद्रेश कोहली ने दीपक फर्स्वाण को पांच मतों से पराजित किया। इंद्रेश कोहली को 114 और दीपक फर्स्वाण 109 को वोट मिले। तीन मत अवैध पाए गाए। नौ कार्यकारीणी सदस्यों में अभय कैंतुरा(175), मानव भंडारी(170), अभिषेक मिश्रा(152), नवीन कुमार(148), प्रवीण डंडरियाल(143), संदीप त्यागी(143), केदार दत्त(143), गौरव गुलेरी(136), राजू पुशोला(130) विजयी रहे। पूर्व में कार्यकारिणी सदस्य रहे नारायण परगईं (119) को हार का समाना करना पड़ा। इससे पहले अध्यक्ष पद पर देवेन्द्र सती, महामंत्री पद पर संजीव कंडवाल, उपाध्यक्ष हरीश जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बड़थ्वाल, संयुक्त मंत्री सुरेन्द्र डसीला, नलिनी गुसांई, संप्रेक्षक विनोद पुंडीर निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। जीत के बाद चुनाव अधिकारियों ने विजेता पदाधिकारियों को निर्वाचन पत्र सौंपा। साथ ही जीत पर पदाधिकारियों ने जश्न मनाया।