देवप्रयाग। देवप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत बस अड्डे के पास बादल फटने की घटना हुई है। दशरथ पर्वत पर बादल फटने के कारण शांति गदेरे में अचानक आए मलबे और पानी के भारी बहाव से भारी नुकसान हुआ है। आईआईटीआई तथा बहुउद्देशीय भवन और पास की सभी दुकानें नदी में समा गई है। कोराना कर्फ्यू के कारण बाजार को बंद करवाया गया था इसी कारण आज कई लोगों की जान भी बची है।
उत्तराखंड के देवप्रयाग के ऊपरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया। बादल फटने से क्षेत्र में गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया। भारी मात्रा में पानी के साथ आये मिट्टी और पत्थरों ने शांति बाजार में तबाही मचा दी, जिससे सीमेंट और सरियों के पिलरों पर खड़ा आईटीआई का तीन मंजिला भवन जमीदोज हो गया। आईटीआई भवन में मौजूद सुरक्षा कर्मी दीवान सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आईटीआई भवन में मौजूद कम्प्यूटर सेंटर, निजी बैंक, बिजली, फोटोग्राफी सहित करीब दस दुकानें नदी में आये मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गई।
थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है। पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव और राहत का कार्य जारी है।