ऋषिकेश। श्यामपुर खदरी खड़कमाफ क्षेत्र में जंगली जानवरों की आमद पर अब रोक लग पाएगी। वन विभाग ने यहां जंगली जानवरों को रोकने के लिए खाई खोदने का कार्य शुरु कर दिया है।
श्यामपुर खदरी खड़कमाफ में वन विभाग ने खाई खुदान का कार्य शुरू किया। वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी ने बताया कि श्यामपुर खदरी खड़कमाफ क्षेत्र राजाजी पार्क क्षेत्र से सटा हुआ हैं। जिसकी वजह से यहां आए दिन जंगली जानवर घुस आते हैं। जो क्षेत्र में फसल व घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उप प्रभागीय वनाधिकारी ऋषिकेश बीबी मार्तोलिया के निर्देश पर यहां खाई खोदे जाने का कार्य शुरु किया गया है। समाजसेवी विनोद जुगलाण ने कहा कि खाई खुदान होने से क्षेत्र में जंगली जानवरों की आमद रुकेगी।