-एफडीआई के विरोध में 24 सितम्बर को प्रस्तावित हड़ताल की तैयारी शुरू
-श्रमिक संगठनों ने मांगों को लेकर कोयला सचिव को भेजा ज्ञापन
कोरबा (हि.स.)। कोयला उघोग में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के विरोध में 24 सितम्बर को प्रस्तावित हड़ताल की एसईसीएल में तैयारी शुरू की जा रही है। इस कड़ी में चार श्रमिक संगंठनों का संयुक्त सम्मेलन सोमवार 9 सितम्बर को बिलासपुर में आयोजित किया जायेगा जिसमें कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा और दीपका एरिया के कोयला कर्मचारी और श्रमिक संगंठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
एसईसीएल के चार श्रमिक संगठन इंटक, एटक, सीटू व एचएमएस ने चार मांगों को लेकर कोयला सचिव को मांग भेजा है। इन मांगों को लेकर 24 सितम्बर को एक दिवसीय हड़ताल करने का ऐलान किया है। सम्मेलन में एच एम एस महामंत्री नाथूलाल पाण्डेय , एटक महासचिव हरिद्वार सिंह, सीटू महासचिव सोढ़ी, इंटक नेता बी के राय प्रमुख रूप से शामिल होंगे। एसईसीएल के 13 ऐरिया में हड़ताल को सफल बनाने के लिए चारों श्रमिक संगंठनों का संयुक्त मोर्चा गठन कर प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
एफडीआई वापस लेने की प्रमुख मांग
इंटक, एटक , सीटू और एचएमएस श्रमिक संगंठनों ने शनिवार शाम को कोयला सचिव को हड़ताल का अल्टीमेटम देते हुए चारों मांगों का ज्ञापन सौंपा है। प्रमुख मांग में केंद्र सरकार द्वारा 28 अगस्त को कोयला उद्योग में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दी है। इस फैसले का विरोध करते हुए संगठनों ने सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। इस मामले में सीटू श्रमिक संगठन के उप महासचिव जनकदास कुलदीप ने कहा कि एफडीआई के खिलाफ कोयला कर्मी की 24 सितम्बर को आहूत हड़ताल को सफल किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार