23 Aug 2025, Sat

गौशाला निर्माण व ट्रचिंग ग्राउण्ड को अन्यत्र स्थापित करने की मांग उठाई 

देहरादून। रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने नियम 300 के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर कुड़ा निस्तारण के लिए ट्राचिंग ग्राउण्ड को हटाये जाने व गौशाला निर्माण का की मांग की। रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधानसभाध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल को दिये पत्र में नियम 300 के तहत बताया कि जिला मुख्यालय रूद्रपुर में किच्छा रोड शमशान घाट के सामने वर्षो से स्थापित ट्रांचिग ग्राउण्ड में सम्पूर्ण शहर का कुड़ा गिराये जाने वहां की स्थिति अत्यन्त दुर्गन्ध वाली हो गई है। जो कि क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया है जिससे निकटवर्ती की बस्ती भूत बंगला, बाल्मिकी नगर, खेड़ा दुधियानगर , रेशम बाड़ी , पहाड़गंज , भदईपुरा के लोगों को जीना दूभर हो गया है। जिस कारण वहां के लोग में खासा आक्रोष है दुर्गध के चलते आये दिन लोग बीमारी से ग्रसित होने को मजबूर है। उन्होंने ट्राचिंग ग्राउण्ड को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की। इसके साथ ही विधायक ठुकराल ने शहर में अवगत कराया कि शहर में गौशाला के अभाव में रोजाना सैकड़ो गाय दिन भर सड़क पर नगर व मलिन बस्तियों में घूमती रहती है। पाॅलीथिन व अन्य निस्प्रयोज्य सामग्री खाने से अनेक गौशाला का निर्माण होने से इन गायों की समूचित देखभाल हो सकेगी। श्री ठुकराल ने बताया कि रूद्रपुर युपी सीमा से लगा हुंआ यहां से अधिकतर नेपाल से गायों की तस्करी की जाती है जो कि रामपुर पहंुचाई जाती है। जहां इन गायों को वध कर गौमास को बड़े पैमाने पर आपूर्ति भारत के विभिन्न क्षेत्रों में की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में गौशाला ने होने से पकड़ी गई गायों को पुलिस  तथा विभिन्न संगठन बाजपुर या कनकपुर गौशालाओं में भेजा जाता है, उन्होंने कहा कि गाय तस्कर नशीलें इन्जेंक्शन लगातर उन्हें बेहोश कर बध करने के लिए ले जाया जाता है। उन्होंने गौशाला निर्माण की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *