देहरादून। ओमिक्रोन वायरस के खतरे के मद्देनजर पुलिस ने पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी है। क्रिसमस व नववर्ष पर होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। होटल, रेस्टोरेंट, माल में होने वाली भीड़ पर पुलिस की नजर है। पुलिस विभाग की ओर से होटल, रेस्टोरेंट व माल स्वामियों को स्पष्ट निर्देश कर दिए हैं कि बड़े आयोजन पर वह पुलिस की अनुमति लेंगे।
मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण से बेखबर लोग खुले आम बिना मास्क घूम रहे हैं। होटलों व बारों में क्षमता से अधिक लोग बैठाएं जा रहे हैं जोकि संक्रमण बढ़ा सकता है। ऐसे में पुलिस विभाग का इंटेलीजेंस भी भीड़ भाड़ वाली जगहों की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। इसी रिपोर्ट पर पुलिस आगे कार्रवाई भी करेगी।
शहर में बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कार्रवाई को लेकर विभाग की ओर से अभी स्पष्ट निर्देश तो जारी नहीं किए गए हैं लेकिन पुलिस बिना मास्क वालों के चालान करने शुरू कर दिए हैं। इसके लिए विभाग की ओर से यातायात पुलिस कर्मियों को मौखिक निर्देश जारी किए गए हैं। यातायात पुलिस की ओर से कई जगहों पर बिना मास्क पहनकर निकलने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।