-मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशियों और उनके सर्मथकों ने हर पैंतरा आजमाया
-पुलिस प्रशासन रहा चौकस, सीओ और एसओ ने स्वयं रखी व्यवस्थाओं पर नजर
ऋषिकेश (हि.स.) । श्रीदेव सुमन गढ़वाल विश्वविद्यालय के कैम्पस कालेज ऋषिकेश के पं. ललित मोहन शर्मा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। सोमवार की सुबह जब आठ बजे मतदान शुरू हुआ तो उसकी रफ्तार काफी धीमी रही। 11 बजे तक 31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत्ताधिकार का प्रयोग किया था। यह आंकड़ा 12 बजते-बजते तेजी से बढ़ा और 62 फीसदी छात्र-छात्राएं वोट डाल चुके थे। छात्र संघ चुनाव को देखते हुए महाविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। कई बार छात्र समर्थकों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया।
सोमवार को राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के लिए सुबह आठ बजे से मतदान आरंभ हुआ। छात्र संघ चुनाव के लिए हरिद्वार मार्ग पर कॉलेज गेट के दोनों ओर दो सौ मीटर की परिधि में बैरीकेडिंग की गई थी। दोनों ओर से सिर्फ मतदान करने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश करने की इजाजत थी। शुरुआती दौर में मतदान बेहद धीमा रहा। 11 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी थी। इसके बाद मतदान में तेजी आई और 12 बजे तक 62 प्रतिशत छात्र-छात्राएं मतदान कर चुके थे। जबकि आखिरी एक घंटे में मतदान प्रतिशत 73 प्रतिशत हो गया था। ठीक एक बजे घंटा बजाकर मतदान समाप्ति की घोषणा की गई। इस तरह कुल 76 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव प्रशासन ने मतदान के लिए महाविद्यालय में 10 कक्षों में 30 पोलिंग बूथ बनाए थे।
अलग-अलग रंगों की टी-शर्ट पहने थे समर्थक
समर्थक कॉलेज के बाहर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील और नारेबाजी कर माहौल बनाने की कोशिश करते रहे। खास बात यह रही कि प्रमुख पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थक संगठन व प्रत्याशी के नाम से मुद्रित टी-शर्ट पहने नजर आए। कुछ टोलियां हाथों में अपने प्रत्याशी की फोटो लगी तख्तियां व होर्डिंग्स लेकर नारेबाजी कर माहौल बनाते नजर आए।
पैर छूकर मांगे वोट
महाविद्यालय के बाहर जहां प्रत्याशियों के समर्थक माहौल बना रहे थे, वहीं कालेज के भीतर प्रत्याशियों के लिए मुख्य गेट के आगे अलग से जगह निर्धारित की गयी थी। मतदान के लिए कालेज में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं से यहां प्रत्याशी अपने-अपने अंदाज में वोट की अपील कर रहे थे। वोटर छोटा हो या बड़ा आखिर वह प्रत्याशी की किस्मत का फैसला लिखने जा रहा था तो प्रत्याशियों ने भी आखिरी दम लगाने में कसर नहीं छोड़ी। वे छात्र-छात्राओं के पैर छूकर अपने पक्ष में वोट की अपील करते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि छात्र संघ चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन पिछले कई दिनों से कसरत में जुटा था। शनिवार को पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं यहां चाक चौबंद नजर आईं। कॉलेज के दौ सौ मीटर की परिधि में कॉलेज तिराहे व दूसरी ओर भरत विहार तिराहे पर बैरीकेडिंग की गई थी, जिसके भीतर सिर्फ मतदाताओं को ही जाने की इजाजत थी। उप जिलाधिकारी हरगिरी व पुलिस उपाधीक्षक बीएस रावत स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रीतेश शाह, सहित थानाध्यक्ष रायवाला को भी तैनात किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार