ऋषिकेश। ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर नटराज चैक से बाला जी के बगीचे के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने बागड़ी लोहार के एक ही परिवार के 4 लोगों को रौंद दिया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। गुरुवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक सड़क के किनारे रह रहे बागड़ियों के डेरे में घुस गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ने सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी केे अनुसार यह हादसा गुरूवार की रात लगभग 10ः30 बजे रामा पैलेस के निकट हुआ। यह ट्रक ऋषिकेश से देहरादून जा रहा था। हादसे के वक्त बागड़ियों का परिवार सो रहा था। मृतकों में करनैल (22), करण पुत्र मंगरु, संगीत (14) पुत्र धारा और शामिल है। रणजीत (20) गंभीर रूप से घायल है। रणजीत को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक को रात को गिरफ्तार कर लिया गया। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने रात को काफी देर तक हंगामा किया।
22 अक्टूबर की रात्रि आज विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने पंडित शांति प्रपंन्न शर्मा राजकीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की एवं मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर ऋषिकेश कोतवाल को निर्देशित करते हुए कहा है कि दोषियों को बक्शा ना जाए व उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाए ताकि गरीब, बेसहारा को न्याय मिल सके। श्री अग्रवाल ने कहा है कि घायल रंजीत की चिकित्सा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए । उन्होंने इस घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की एवं घायल रनजीत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।