14 Mar 2025, Fri
देहरादून। सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी), जलवायु परिवर्तन, अपशिष्ट प्रबंधन, सतत शहरीकरण और नागरिक जुड़ाव के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर सोशियल डेवलपमेंट फार कम्यूनिटी फाउंडेशन (एसडीसी) और स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर डॉ. सुशीला शर्मा, रजिस्ट्रार – एसआरएचयू और एसडीसी संस्थापक अनूप नौटियाल ने किया। डॉ. विजय धस्माना, वाइस चांसलर – एसआरएचयू और डॉ राजेंद्र डोभाल, डायरेक्टर स्ट्रैटेजिक प्लानिंग की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय और सोशियल डेवलपमेंट फार कम्यूनिटी फाउंडेशन (एसडीसी)  तकनीक को अपनाने और सामाजिक समाधान बनाने की दिशा में संयुक्त रूप से काम करेंगे।  उत्तराखंड में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और संबंधित जागरूकता पैदा करने के लिए काम करेंगे। हिमालयन हॉस्पिटल एंड हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की समृद्ध विरासत के साथ, अस्पतालों और हेल्थकेयर प्रदाताओं के लिए पहला और सबसे बड़ा राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण अस्पताल और उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेज, एसआरएचयू युवाओं को एक मंच प्रदान कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *