देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। शुक्रवार को भी गत दिनों की तरह संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है शुक्रवार को प्रदेश में 4399 कोरोना मरीज मिले तथा 49 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई। प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,42,349 हो गयी है। प्रदेश में आज 1179 मरीज ठीक हुए। वहींं, 107450 मरीज ठीक हुए है। अब तक कोरोना संक्रमण से 2021 लोगोंं की मौत भी हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 29 हजार पार हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को अधिक संख्या में देहरादून में 1605, हरिद्वार में 1115, नैनीताल में 317, उधमसिंहनगर में 332, टिहरी में 78, पौड़ी में 243, अल्मोड़ा में 131, चम्पावत में 187, चमोली में 184 , पिथौरागढ़ में 40, रुद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 38 कोरोना के नए मामले मिले है।