देहरादून। कोरोना को रोकने के लिए 2 गज दूरी मास्क है जरूरी बेमानी साबित हो रहा है। कोरोना का संक्रमण प्रदेश में एक साल बाद भी उसी तरह बढ़ रहा है, जिस तरह विगत पिछले वर्ष कोरोना संक्रमित की संख्या सामने आती थी और मौत का आंकड़ा भी उसी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में मंगलवार को रिकॉर्ड 1925 संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 112071 हो गई है। वहीं, आज 13 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या नौ हजार पार हो गई है। जबकि आज 405 मरीजों को ठीक भी हुए। अब तक 98897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 44201 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आंकड़ों के अनुसार देहरादून जिले में सबसे अधिक 775 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 594, नैनीताल में 217, ऊधमसिंह नगर में 172, पौड़ी में 33 , टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग में 12, पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी में एक, अल्मोड़ा में 31, चमोली में 8, बागेश्वर में 13, चंपावत में 21 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन की संख्या 54 पहुंच गई है।