देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। प्रदेश में पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर भर्ती का विज्ञापन गुरुवार को जारी किया गया है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जून से प्रारंभ हो रही है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्व निरीक्षक निरीक्षक यानी पटवारी के 366 और राजस्व उपनिरीक्षक यानी लेखपाल के 147 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। इन पदों के लिए आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, लेखपाल के लिए ग्रेजुएशन के साथ ही आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जनरल, ओबीसी के लिए 300 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये शुल्क तय किया गया है।
यह सारे पद जिला संवर्ग के पद हैं जिनकी भर्ती जिलावार की जाएगी। इसके तहत पटवारी के अल्मोड़ा में 50 पद, बागेश्वर में 18, चमोली में 26, चंपावत में 23, देहरादून में नौ, नैनीताल में 27, पौड़ी गढ़वाल में 79, पिथौरागढ़ में 38, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 45 और उत्तरकाशी में 38 पदों पर मौका दिया गया है। वहीं, लेखपाल के चंपावत में एक, देहरादून में 29, हरिद्वार में 35, नैनीताल में 26 और ऊधमसिंह नगर में 56 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इन पदों के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि 22 जून है। तथा आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त को निर्धारित की गई है. वहीं, फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त है। चयन आयोग इन पदों की शारीरिक दक्षता तथा लिखित परीक्षा नवंबर कर सकता है।