28 Jun 2025, Sat

आर्थिक आपातकाल घोषित करे सरकार : कांग्रेस

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी सरकार पर अर्थव्यवस्था की ओर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मांग की है कि देश में वित्तीय आपातकाल घोषित किया जाना चाहिए।

कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगील ने कहा कि कुम्भकर्ण को जगाने के लिए नगाड़े बजाने पड़े थे। फिर भी वह नींद से नहीं उठता था। भाजपा सरकार की वास्तविकता भी यही है। आज व्यापार सिमट रहा है, अर्थव्यवस्था खस्ता हालत में है और बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकार नींद से नहीं जाग रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी तीन मांग करती है। संविधान के अनुसार देश में आर्थिक आपातकाल घोषित करे। डूबती अर्थव्यवस्था और बैंक धोखाधड़ी पर भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी करे। भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट और सीआईसी के आदेशानुसार भगोड़ों के नाम की घोषणा करे।

उन्होंने कहा कि भाजपा अभी भी जश्न और चुनाव प्रचार के मोड में है। वह गंभीरता से स्थिति से निपटने के लिए काम करने के मोड में नहीं है। आज अर्थव्यवस्था त्रस्त है और भाजपा लीपापोती में व्यस्त है।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रोफेसर गौरभ वल्लभ ने कहा कि पिछले पांच साल में बैंक धोखाधड़ी की राशि को देखा जाए तो वो उस राशि के बराबर है, जो रिजर्व बैंक ने सरकार को दी है। पांच साल में बैंक धोखाधड़ी की यह राशि है-1,74,753 करोड़ है। रिजर्व बैंक से सरकार ने 1.75 लाख करोड़ रुपये लिए हैं। ये क्यों लिए? जब सरकार के पास एक भी टैक्स का लक्ष्य पूरा न हो और उसने टैक्स के उन पैसों को बजट में प्लान कर रखा हो, तो फिर इस तरह की ‘बैक डोर एंट्री’ से ही पैसा लेना पड़ता है।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *