14 Mar 2025, Fri

अवैध संबंध बनाने के लिए धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार 

देहरादून/विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर अवैध संबंध बनाने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने तहरीर में पुलिस को बताया कि तीन माह पहले उसका मोबाइल फोन खो गया था। वह पड़ोस में रहने वाले एक युवक को मिला। इसके बाद से आरोपी उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा है। आरोपी ने धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो उसके फोन के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करेगा। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला ने कहा कि तीन माह पहले उसका मोबाइल कहीं खो गया था। मोबाइल उसके पड़ोसी फरीद पुत्र अयूब खान को मिला। बताया कि कुछ दिनों से फरीद उसे फोन कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा है। जिस पर पुलिस ने आरोपी फरीद पुत्र अयूब खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। गुरुवार को एसआई लक्ष्मी जोशी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपी को छरबा सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसओ सहसपुर पीडी भट्ट का कहना है कि आरोपी के पास से इस पूरे प्रकरण में प्रयोग किये गये दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बताया कि आरोपी से पूछताछ कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *