30 Jun 2025, Mon

हरिद्वार की सड़कों का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण होगा

देहरादूनः हरिद्वारवासियों के लिए खुशखबरी है। हरिद्वार के अंतर्गत भोगपुर-रायसी एकल/ मध्यवर्ती लेन का डबल लेन के रूप में विस्तारीकरण होगा। इस पर 5066.55 लाख रुपये की लागत आएगी। साथ ही स्टेट हाईवे संख्या-26 (3 से 20 किलोमीटर) रुड़की-लक्सर-बलवाली रोड का मोटर खंड में सड़क चैड़ीकरण के साथ ही मजबूतीकरण एवं पैदल तथा साइकिल यात्रियों के लिए सड़क चैड़ीकरण का कार्य होगा। इस पर 6629.17 लाख की लागत आएगी। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार क्षेत्र के सांसद ने डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी। उन्होंने बताया कि इन कार्यों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इन कार्यों की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से इन कार्यों में विलंब हुआ, लेकिन अब इनमें गति के साथ कार्य होगा। डाॅ. निशंक ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी का आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *