14 Mar 2025, Fri

स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में हुई चोरी का चंद घंटों में किया खुलासा, अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

गोपेश्वर/कर्णप्रयाग। कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग के पंजीकरण कक्ष में हुई चोरी का चंद घंटों में किया खुलासा, अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा  दर्ज किया गया। रविवार को डॉ.  मनोज मिश्र ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में आकर तहरीर दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग के पंजीकरण कक्ष की जाली काटकर  अंदर रखे कम्प्यूटर उपकरणों की चोरी की गई है।
पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, जिसके द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए पीपल चौक कर्णप्रयाग से दो अभियुक्त पंकज पुंडीर पुत्र श्री मान सिंह पुंडीर, निवासी-सिरण कर्णप्रयाग, हाल निवास- निकट माता मंदिर बस स्टेशन कर्णप्रयाग, उम्र-27 वर्ष एवं प्रशांत बिष्ट पुत्र श्री कुशाल सिंह, निवासी- गण्डासू, पोस्ट-थिरपाक, थाना चमोली, उम्र- 25 वर्ष के कब्जे से चोरी हुए सामान को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कर्णप्रयाग में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से- एक प्रिंटर HP लेजर जेट, एक सीपीयू.HP कंपनी, एक माउस HP कंपनी, एक यू.पी.एस. इंटेक्स कंपनी, एक एक्सटेंशन बोर्ड जैब्रोनिक्स तथा दो पावर केबिल बरामद किया गया।

पुलिस टीम में व.उ.नि. नरेंद्र सिंह, उ.नि. सुमित चौधरी, उ.नि. हेमदत्त भारद्वाज, कानि. 203 ना.पु. बनवीर सिंह, कानि.81ना.पु. विनोद सिंह,  कानि.168 ना.पु. राकेश कोहली  शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *