- भेल में 35 बेड का कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया
हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोविड से निपटने के लिए जहां सरकार हर प्रयास कर रही है, वहीं सामाजिक संगठन भी इस महामारी की लड़ाई में सरकार के साथ दे रही हैं। बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से सेवा भारती हरिद्वार द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सेक्टर-2, भेल में 35 बेड का कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आरएसएस, सेवा भारती के सेवा कार्य की सहराना करते हुए कहा कि देश इस समय कोरोना महामारी से गुजर रहा है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं की सेवा की समाज को अत्यंत आवश्यकता है। समाज आगे बढ़ कर प्रशासन का सहयोग करे ताकि इस आपदा से जल्द से जल्द निजात पाई जा सके।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन अपने स्तर से व्यवस्था बनाने में जुटा है यदि ऐसे में सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल जाता है तो हम सब मिलकर इस महामारी का डट कर मुकाबला कर सकेंगे। इससे पहले 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर रुड़की हरिद्वार में संचालित किया जा रहा है।