देहरादून। सीबीएसई 12वीं में देहरादून रीजन का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। इस बार परीक्षा में 69825 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 69413 ने परीक्षा दी। इनमें 59272 छात्र पास हुए हैं जिनमें 33642 छात्र व 25630 छात्रा हैं। सहायता प्राप्त स्कूलों का परिणाम 72.73,सरकारी का 96.65,निजी स्कूल का 84.18,जवाहर नवोदय विद्यालय का 99.73,केवी का 96.96 और तिब्बतन स्कूल का परिणाम 96.91 प्रतिशत रहा। देहरादून रीजन में अभिनव उनियाल 99.60 फीसदी अंकों के साथ पहले नंबर पर रहे। अभिनव डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल गुमानीवाला के छात्र है। देहरादून जिले का परीक्षा परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा। ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून जिला 15 वें स्थान पर रहा है।