30 Jun 2025, Mon

सिसोदिया से मिल आप में शामिल हुए बीेजेपी के कद्दावर नेता विनोद कपरवान

देहरादून। आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप पार्टी से लगातार लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। बीजेपी के बड़े नेता और चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कपरवाण ने अपने साथियों के साथ दिल्ली में आप पार्टी का दामन थामा। उन्हें दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं देहरादून पहुंचने पर आप प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत करते हुए, आप उपाध्यक्ष ने उन्हें, पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया। उनके साथ बलबीर सिंह नेगी,पूर्व राष्टीय उपाध्यक्ष, इंजिनियर एशोसिएशन ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

इस मौके पर रजिया बेग ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि विनोद कपरवाण ने 30 वर्षों तक बीजेपी में कार्य किया। वो चमोली जिला अध्यक्ष के साथ युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूडी का करीबी भी माना जाता है। रजिया बेग ने कहा कि विनोद जी के पार्टी में आ जाने से पार्टी को पहाड़ों में भी मजबूती मिलेगी और उनके 30 वर्षों के अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी में सदस्यता लेने और आप पार्टी पर भरोसा जताने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।इस मौके पर विनोद कपरवाण ने कहा कि उन्होंने बी सी खंडूडी को देखते हुए बीजेपी का दामन थामा था। बी सी खंडूडी की ईमानदार छवि की ही बदौलत हर सैनिक और पूर्व सैनिक बीजेपी से जुडा।

उन्होंने बिना हितों के लिए राजनीति की है। लेकिन आज बीजेपी में असली कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है। धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी हाशिए पर ले आई है और बीजेपी अब कांग्रेस युक्त पार्टी बन गई है। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर तंज कसतमे हुए कहा कि आज पूरे राज्य से लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं और कोविड काल में जो लाखों लोग उत्तराखंड आए थे वो सभी लोग अपने रोजगार पर वापस महानगरों की ओर लौट चुके हैं । सरकार उनके रोकने में आखिर क्यों नाकाम हुई। पलायन आज एक अभिशाप बन कर रह गया है। आज राजधानी का मतलब सिर्फ सरकारों ने देहरादून तक सीमित कर दिया है लेकिन पहाडी जिलों की बात कोई नहीं करता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बी सी खंडूडी की तारीफ करते हुए कहा कि लोकपाल की शुरुआत खंडूडी जी ने की थी और तब अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने देहरादून पहुंचकर खंडूडी जी को धन्यवाद दिया था ।उन्हें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल की नीतियां जिस तरह दिल्ली में रंग लाई हैं उसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी उनकी नीतियों से लोग प्रभावित होंगे और 2022 में पूर्ण रुप् से आप पार्टी जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरेगी क्योंकि पार्टी का लक्ष्य सिर्फ चुनाव लडना और जीतने तक सीमित नहीं बल्कि जनता की सेवा करना है और इसी भाव से आगामी दिनों में कई अन्य लोग भी आप पार्टी का दामन थामेंगे। दिल्ली में विनोद कपरवाण के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने में रिटायर्ड मेजर रवि बिष्ट,श्री बलवंत सिंह नेगी,प्रसिद्व समाजसेवी और उद्यमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *