14 Mar 2025, Fri

सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण

अल्मोड़ा। जनपद में औद्योगिक इकाईया स्थापित करने के उददेश्य से उत्तराखण्ड एकल खिड़की सुगमता की जिला प्राधिकृत समिति की बैठक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने एकल खिड़की व्यवस्था के अन्तर्गत प्राप्त नवीन एवं नवीनीकरण हेतु प्राप्त आवेदनो के सम्बन्ध में सम्पूर्ण अभिलेखों का निरीक्षण किया और महाप्रबन्धक उद्योग से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कुल 14 औद्योगिक इकाईयों के आवेदनो पर नवीनीकरण हेतु चर्चा की गयी जिसमें एक इकाई जी0एण्ड एन0 एसोशिएट पूर्ण औपचारिकतायें होने पर स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा 08 अन्य इकाईयों को स्व-घोषित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के उपरान्त सैद्वान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी। शेष 04 इकाईयों की औपचारिकतायें पूर्ण न होने पर दोबारा समिति के सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग की रिर्पोट कई औद्योगिक इकाईयों द्वारा नहीं प्रस्तुत की गयी है इसे सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के माध्यम से आवेदन में लगाया जाय ताकि कमियाॅ दूर हो सके। उन्होंने कहा कि विभागों को जो आवेदन प्रस्तुत किए जाते है विभागीय अधिकारी एक बार में ही कमियों को इंगित करते हुए तत्काल आवेदनकर्ता को अवगत करायें ताकि कमियों को ठीक कराया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा उददेश्य जनपद में अधिक से अधिक औद्योगिक इकाईयाॅ स्थापित करने का होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग परीक्षण के उपरान्त उनके स्तर से की जाने वाली कार्यवाही को यथाशीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में अपरजिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, महाप्रबन्धक उद्योग केन्द्र डा0 दीपक मुरारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डी0डी0 पांगती, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा जी0सी0 मल्होत्रा, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्वारेन्टाईन सेन्टर बनाये जाने को पर्यटन आवास गृह अधिग्रहित

अल्मोड़ा। जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि उत्तराखण्ड कोविड-19 रेगुलेशन 2020 में अधिसूचित किया गया है कि कोराना वायरस संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेडिंग और आईशोलेशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद में समय-समय पर विभिन्न स्थलों को क्वारेन्टाईन सेन्टरों के रूप में अधिगृहित किया गया था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार इन क्वारेन्टाईन सेन्टरों को कोविड केयर सेन्टर के रूप मंे परिवर्तित किया गया है जिसमें पर्यटक आवास गृह दुधौली, होटल संगेंला चैखुटिया, पर्यटन आवास गृह जलना, पर्यटक आवास गृह जागेश्वर, पर्यटक आवास गृह भिकियासैंण, दी लाॅ टीग्रे रिजाॅर्ट मरचूला, टी सालवन रिजाॅर्ट मरचूला, दी क्लब महिन्द्रा रिजाॅर्ट बसोली, दी मयंक होटल द्वाराहाट, होटल जागेश्वर इन जागेश्वर, होटल हैरिटेज इन जागेश्वर को कोविड-19 केयर सेन्टर के रूप में अधिगृहित किया गया है। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को उनके अधीनस्थ होटल रिजाॅटों को तत्काल अधिगृहित करने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *