15 Mar 2025, Sat

सांसद अजय भट्ट और मंत्री रेखा आर्य ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

रुद्रपुर। मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर सांसद अजय भट्ट ने प्रेस वार्ता के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। अजय भट्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से धारा-370, 35ए, तीन तलाक और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक पैकेज पीएम मोदी देकर देश को नया आयाम दिया है।

अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाना, तीन तलाक की प्रथा को खत्म करना, सीएए के साथ-साथ कोरोना काल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देकर देश के विकास को नया आयाम दिया है। अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद पर करारा प्रहार कर रही है। जिसकी वजह से आतंकवादियों की कमर टूट गई है। मोदी सरकार ने वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब किया है, जिसकी वजह से हर जगह पाकिस्तान की निंदा हो रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर चल रहा है। कोरोना की वजह से विश्व की महाशक्तियों वाले देशों की हालत खराब है. वहीं मोदी सरकार के प्रयासों से भारत ने कोरोना पर काफी नियंत्रण किया है। मोदी सरकार के प्रयासों की तारीफ डब्लूएचओ भी कर चुका है। वहीं प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सरकार की तरफ से चलाई गई ट्रेनों के लिए 85 फीसदी पैसा केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है। उज्ज्वला योजना के तहत भारत सरकार 8 करोड़ घरों तक सिलेंडर पहुंचा चुकी है। लॉकडाउन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी कैंटीन के माध्यम से 19 करोड़ 28 लाख खाने के पैकेट वितरित किए हैं। भारत सरकार द्वारा एक देश-एक राशन कार्ड लागू किया गया है। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा कानून पास कर सड़क हादसों में भी लगाम लगाई है।उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जनता से जो वादे किए थे, वो पूरे हो रहे हैं। मोदी सरकार-2 के एक साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव पर अजय भट्ट ने कहा कि हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऐसे में लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

मंत्री रेखा आर्य ने साझा किया पीएम मोदी के फैसलों का रिपोर्ट कार्ड

टिहरी, आजखबर। उत्तराखंड की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने टिहरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके दूसरे कार्यकाल में लिए ऐतिहासिक फैसलों को साझा किया। रेखा आर्य ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 1 साल के भीतर ऐसे मुद्दों को सुलझाया जो कि दशकों से लंबित थे। वो चाहे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना हो या फिर तीन तलाक का मुद्दा।

उन्होंने पीएम मोदी के एक देश एक ध्वज, अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा और गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण जैसे पहलुओं पर लिए गए निर्णयों को महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के चलते आपातकाल के दौरान देश में कम्युनिटी स्प्रेड होने से बचाया। पीएम ने लॉकडाउन के समय अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया। पीएम ने उज्जवला गैस कनेक्शन के पात्रों को 3 महीने की रिफिल और किसानों के जनधन खातों में पांच सौ रुपए किसान सम्मान निधि ट्रांसफर की। वहीं, भाजपा की उपलब्धियों को आवाम तक पहुंचाने का बीड़ा देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने उठाया। वहीं, राज्य मंत्री रेखा आर्य का कहना, है कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत बीस लाख करोड़ का बजट हर क्षेत्र को गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, उत्तराखंड में पर्यटन को लेकर गंभीर है, जब तक कोरोना महामारी का खतरा टल नहीं जाता तब तक पर्यटन नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि मेरे विभाग में अभी तक जो कुछ भी गलत हो रहा था उसके खिलाफ जांच बिठाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस अधिकारी के खिलाफ जांच बिठाई है संभवतः उसका निर्णय सोमवार तक आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *