देहरादून। प्रेमनगर सर्राफा लूटकांड के आरोपितों की पुलिस कुर्की करने की तैयारी में है। दोनों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित होने के बाद अब पुलिस के पास शिकंजा कसने का और कोई तरीका नहीं बचा है।
बीते सात अक्टूबर को प्रेमनगर में देव ज्वेलर्स में करन शिवपुरी और सोनू यादव ने असलहे की दो किलोग्राम से अधिक सोने व चांदी के आभूषणों की लूट की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हरिद्वार के रास्ते दिल्ली और फिर वहां से फ्लाइट पकड़ कर गोवा भाग निकले थे। पुलिस दोनों की लोकेशन गोवा तक ट्रेस कर ले गई थी, लेकिन दबिश देने के दौरान दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। तब से दोनों का कुछ अता-पता नहीं है। पुलिस की मानें तो करन और सोनू दोनों के परिवार दिल्ली में रहते हैं। पुलिस उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए है। इसी के साथ पुलिस करन और सोनू के घर की कुर्की करने की तैयारी में जुटी है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि करन और सोनू का पता लगाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। उसके नाते-रिश्तेदारों तक पर नजर रखी जा रही है।
दोनों पर एक-एक लाख रुपये का ईनाम घोषित करने की संस्तुति की गई है, लेकिन अभी पुलिस मुख्यालय स्तर से दस-दस हजार रुपये के ईनामी घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही यदि जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो दोनों के घरों की कुर्की करने की कार्रवाई की जाएगी।