4 Jul 2025, Fri

बहादराबाद (हरिद्वार)। दीपावली के पर्व पर लोग लाखों रूपये के पटाखा फोड़ धुंआ में उड़ा लेते हैं तथा कई हजारों की मिठाईयां एवं गिफ्ट बांटते हैं। वहीं दूसरी आर0के0पुरम् हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज द्विवेदी ने बालकुंज दादुपुर, गोविंदपुर बहादराबाद में अध्ययनरत गरीब बच्चों के साथ उत्साह एवं उमंग का पर्व दीपावली मनायी। इस दौरान गरीब बच्चे मिठाईयां और गिफ्ट पाकर खुशी से झूम उठे और बच्चों की आंखों में खुशियां चमक गयी, मानो दिल में हजारों फुलझड़ियां छूटने लगी। इस दौरान बच्चों ने पटाखें नहीं फोड़ने का संकल्प लिया।

श्री द्विवेदी ने बच्चों को गिफ्ट, दीये, मिठाई, फल, भोजन तथा जूते बांट कर बच्चों का मनोबल बढ़ाया और बच्चों को दीपावली के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें पर्यावरण सुरक्षित इको फ्रैंडली दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया। वैश्विक महामारी कोरोना काल में बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचने के उपायों व स्वच्छता अपनाने और स्वस्थ रहने के लिए ताजा व पौष्टिक आहार सेवन करने तथा संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी।

उन्होंने बच्चों को सीमित संसाधनों से अपने जीवन में उत्साह के साथ आगे बढने की सलाह दी और कहा आत्मनिर्भरता के साथ जीवन जीने से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। बालकुंज के व्यवस्थापक दत्तात्रेय परदेशी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *