देहरादून। प्याज सहित सब्जियों एवं अनाजों के बढ़ते दामों तथा मंहगाई को लेकर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में तहसील स्थित छोटी सब्जी मण्डी में विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लालचन्द शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन में मंहगाई अपने चरम पर है तथा आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। प्याज सहित सभी सब्जियां आम आदमी की थाली से गायब हो चुके हैं।
अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में 100 दिन में मंहगाई कम करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने मंहगाई से देष की जनता का छः साल में बुरा हाल कर दिया। 2014 में 450- का रसोई गैस सिलेण्डर 723- पहुुंच गया, पेट्रोल 74 रूपये 90 पैसे तथा डीजल 68 रूपये 30 पैसे पहुंच गया। वह भी तब जब कच्चे तेल की अन्तर्राश्ट्रीय कीमतें लगातार कम होती रही। वर्ष 2014 से दुनियाभर में कच्चे तेल के दाम 60 प्रतिषत तक घटे, जबकि भारत में पेट्रोल डीजल के दामो में 110 प्रतिषत वृद्धि हुई। भा0ज0पा0 सरकार ने उत्पाद षुल्क में 9 गुना की वुद्धि की है जिसका भार सीधा आम उपभोक्ता की जेब पर पडा है और जिसकी मार हमारी रसोई तक सीधी पहुंची है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनने पर मंहगाई कम करने, दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा एक जुमला साबित हुआ। षिक्षित बरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के बजाय मोदी जी उन्हें पकौडे तल कर बेचने की सलाह देतेे हैं।
लालचन्द षर्मा ने कहा कि समाज का प्रत्येक वर्ग भाजपा षासन में त्रस्त हो चुका है। देष की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। पूरे देष में महिलाओं पर आये दिन अत्याचार, सामूहिक बलात्कार व हत्या जैसे जघन्य अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। देष में भय का वातावरण बना हुआ है तथा महिलायें अपने आप को असुरक्षित महसूूस कर रही है। केन्द्र की मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में लिये गये नोटबंदी और जी.एस.टी. के अविवेकपूर्ण फैसलों के कारण पूरे देष में लम्बे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व राज्य सरकारें जन सरोकारों के प्रति संवेदनहीन हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की प्रदेष में दुर्दषा हो चुकी है। गन्ने के समर्थन मूल्य में मामूली बढ़ोत्तरी की गई है तथा गन्ना किसान यह सोचने पर मजबूर है कि आने वाले समय में गन्ने की फसल लगाये या नहीं। उन्होंने राज्य सरकार पर अकर्मण्यता का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे राज्य में विकास पहिया थम गया है जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन चलाती रहेगी।
प्रदर्षन करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार,, डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, जिलाध्यक्ष संजय किषोर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, प्रदेष सचिव राजेष पाण्डे, दीप बोहरा, महानगर प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह, भरत षर्मा, नागेष रतूड़ी, राजेष षर्मा, रजत अग्रवाल, अरूण कुमार षर्मा, कुल्दीप चैधरी, अनिल नेगी, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेष रमन, पुश्पा पंचार, बाला षर्मा, अनुराधा तिवारी, देविका रानी, षोभा राम, अर्जुन सोनकर, सोमप्रकाष बाल्मीकि, उदय प्रताप मल्ल, मीना रावत, राजेन्द्र चैहान, अनिल जोषी, अनुराग गुप्ता, संगीता गुप्ता, अनिल नेगी, जितेन्द्र बडथ्वाल, सुरेष पारचा, सुनील बांगा, नीरज नेगी, प्रवीण त्यागी, आनन्द त्यागी, आषीष रतूड़ी, राहुल षर्मा, प्रमोद गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेष भट्ट, निखिल, देवेन्द्र कौर, साधना तिवारी, सौरभ बेहड़, मुकेष रेगमी, राकेष भट्ट, लाखीराम बिजलवाण, अजय सूद, प्रियांषु छाबड़ा, भूरा, टोनी, नरेष, भगत जी, अतुल, ऋषिपाल, रईस, वासिम, हैप्पी, सुनील, संदीप आदि कांग्रेस कार्यकर्ता षामिल थे।