28 Jun 2025, Sat

शहीद वीर जवान अनुसुया प्रसाद को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

देहरादून। भारत पाक युद्ध 1971 में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर जवान अनुसुया प्रसाद की 48वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ भी किया गया।
        देहरादून के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल भाऊवाला के प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने कहा कि हंस फाउंडेशन के सहयोग से महावीर चक्र से अलंकृत अनुसुया प्रसाद की स्मृति में शहीद द्वार का निर्माण किया जा रहा है। विधायक जोशी ने कहा कि राज्य की त्रिवेन्द्र सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की कई सड़कों का नाम परिवर्तित कर देश के लिए शहीदों के नाम पर रखा है। बताया कि राज्य सरकार ने सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के लिए सचिवालय एवं विधानसभा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर उनके सैन्य पहचान पत्रों से प्रवेश दिये जाने का प्राविधान किया है। विधायक जोशी ने कहा कि शहीदों को वापस नहीं लाया जा सकता किन्तु प्रत्येक शहीद की स्मृति में राज्यभर में गेट का निर्माण किया जा सकता है।
         सहसपुर विधायक सहदेव पुण्डीर ने आयोजकों को बधाई दी और कहा कि वह शहीद परिवार की हरसम्भव मदद करेगें। महावीर चक्र शहीद अनुसुया प्रसाद वीर युवा समिति द्वारा पंचम वाॅलीबाल प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार स्वरुप धनराशि प्रदान की गयी। इस अवसर पर शहीद की वीरांगना चित्रा देवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। शहीद की बेस रैजीमेंट 10 महार द्वारा अपने बैंड की धुन के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। समिति द्वारा अतिथियों से युवाओं के खेलने हेतु इंडोर स्टेडियम निर्माण की मांग भी रखी गयी। इस अवसर पर कर्नल अजय सिंह शेखावत, विपिन गौड़, वीर अनुसुया प्रसाद महिला समिति की अध्यक्ष चित्रा देवी, गौरव सैनानी संगठन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, कैप्टन रणवीर सिंह रावत, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *