28 Jun 2025, Sat

शस्त्र लाइसेंस एनडीएएल पोर्टल पर अपलोड करा लेंः डीएम 

देहरादून। जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया की जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों को एन.डी.ए.एल पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है। एन.डी.ए.एल पोर्टल की वेबसाईट 29 जून तक खोली गयी हैं। उन्होनें जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारकों जिन्होंने अभी तक अपने लाईसेंस को एन.डी.ए.एल पोर्टल पर अपलोड नहीं कराया है, वे निर्धारित तिथि तक अपने लाईसेंस एनडीएएल पोर्टल पर अपलोड करवालें। निर्धारित तिथि तक ऐसे समस्त शस्त्र लाईसेंस पोर्टल में अपलोड न कराये जाने पर ऐसे लाईसेंस निरस्त समझे जायेंगे, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व स्वंय शस्त्र लाईसेन्सी का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *