देहरादून। राजधानी में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए शनिवार और रविवार को शहर को पूर्ण बंदी का मुख्यमंत्री ने कल घोषणा की, जिसके बाद जिलाधिकारी देहरादून ने इस आशय का आदेश जारी किया, लेकिन इस आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि राज्य तथा केन्द्र के सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, जिसको लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति रही। आज जिलाधिकारी ने स्पष्ट आदेश निकाल दिया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालय एवं उपक्रम तथा बैंक व सभी प्रकार के निजी कार्यालय बन्द रहेंगे।
बता दें कि कोविड-19 की रोकथाम को लेकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने देहरादून में संक्रमण के हालात को लेकर जिलाधिकारी से जानकारी ली। राजधानी में ढाई सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए हर शनिवार व रविवार, दो दिन देहरादून को पूर्ण बंद कर सैनिटाइज करवाया जाएगा। दोनों दिन दुकानें और व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे। केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह व्यवस्था फिलहाल अगले आदेश तक जारी रहेगी।