हरिद्वार। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर छात्रों ने तंबाकू के सेवन को न करने की शपथ ली। महाविद्यालय मरगूबपुर हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों में अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि द्वारा तंबाकू एवं नशा उत्पादक तत्वों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया एवं बताया गया कि किस तरह नशा करने से व्यक्ति शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रभावित होता है।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ0 प्रवेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महाविद्यालय में प्राचार्य के निर्देशन एवं महाविद्यालय परिवार के सहयोग से वह सभी प्रकार की गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयोजन नियत समय पर किया जाता रहता है, जिससे अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को संस्कारमूलक, रोजगारपरक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित परिवेश प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 शादाब सिद्धीकी, जिला क्षयरोग अधिकारी हरिद्वार, डॉ0 अरसद, चिकित्सा अधिकारी मरगूबपुर, डॉ0 रमन प्रभारी इमलीखेडा एवं अवनीश नोडल अधिकारी जिला नशामुक्ति केन्द्र हरिद्वार ने भी विचार व्यक्त किए।
विषय विशेषज्ञों के जागरूकतापूर्ण उद्बोधन के बाद महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अपने विचार रखते हुए छात्र/छात्राओं को जागरूक किया।
संगोष्ठी में प्राचार्य प्रो0 सत्यपाल सिंह ने अध्यक्षीय भाषण दिया गया एवं आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय परिसर पूर्णरूप से नशामुक्ति हेतु किए गये समस्त प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही परिसर पूर्णरूप से स्वच्छ, हरित एवं प्रदूषण मुक्त बनाये रखने हेतु हर तरीके के कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर डॉ0 शेफाली शुक्ला, डॉ0 मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ0 मंजू अग्रवाल, डॉ0 गिरिराज सिंह, डॉ0 अनिल कुमार, श्रीमती पूनम, श्री महिपाल सिंह रावत, अबदुल रहमान, पिन्टू कुमार उपस्थित रहे ।