28 Jun 2025, Sat

विधायक जोशी ने एसपी सिटी को पुलिसकर्मियों के लिए 550 सैनिटाइजर, मास्क व जूस भेंट किया

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित दिलाराम चैक पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे को ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए 550 सैनिटाइजर एवं मास्क प्रदान किये। साथ ही, बढ़ती गर्मी को देखते हुए एसपी सिटी को जूस भी उपलब्ध कराया गया। उन्होनें एसपी सिटी को जिम्मेदार अधिकारी बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
       विधायक जोशी ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी और पर्यावरण मित्र लगातार शहर की चिन्ता कर रहे हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी चिंता करें। कोरोना के खिलाफ पूरा देश खडा है जिसमें पुलिसकर्मी व डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ वास्तव में मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होनें कहा कि मैं लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा हॅू ताकि पुलिस, होमगार्ड एवं पर्यावरण मित्रों को सहयोग प्रदान हो सके। उन्होनें कहा कि हमारे ग्राम प्रधानों एवं पार्षदों द्वारा लगातार सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण का कार्य चल रहा है और इस रोग से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। विधायक जोशी ने आमजन से अनुरोध किया है कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहे ताकि इस रोग से अतिशीघ्र मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय मीडिया पैनेलिस्ट नेहा जोशी, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *